बस्ती: जिले में मंगलवार देर शाम महुघाट गांव में हाईटेंशन तार की चिनगारी से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ऐसे में हर दिन किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
आग से तबाह हुई गेहूं की फसल
- जनपद के महुघाट गांव के खेत में लगी आग.
- हाईटेंशन तार की चिनगारी से लगी आग की वजह से छह बीघा गेहूं जलकर राख हो गया.
- घंटो इंतजार के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई.
- मजबूरी में ग्रामीणों ने देसी तरीके से झाड़ के सहारे आग बुझाई.