बस्ती: जिले में सरयू नदी का जलस्तर बारिश की वजह से लगातार बढ़ है. फिलहाल नदी का रुख स्थिर है, लेकिन तेज कटान से गांवों पर खतरा मंडरा रहा है. इससे तटवर्ती गांवों के लोग परेशान हैं. आलम ये है कि लोग अपने घरों को तोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. वहीं प्रशासन अभी तक मॉकड्रिल कर रहा है.
बस्ती: सरयू नदी उफान पर, ग्रामीणों में दहशत
उत्तर प्रदेश में लगातर हो रही बारिश से बस्ती में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे नदी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
अपने घरों को तोड़ने पर मजबूर लोग
बस्ती में कटान से लोग परेशान
- दुबोलिया ब्लाक के चांदपुर कटरिया बंधे के किनारे लोग बसे हैं.
- बाढ़ की भयावहता का हर साल गवाह बनता ये क्षेत्र सिर्फ अधिकारियों के दौरे तक ही सीमित रह जाता है.
- ऐसे में नदी की कटान बढ़ती देख लोग अपना आशियाना तोड़ कर शिफ्ट हो रहे हैं.
- लोगों ने बताया कि हम घर इसलिए तोड़ रहे हैं, क्योंकि नदी में डूबने के बाद कुछ नहीं मिलेगा.
- वैसे कुछ ईंटें और सामान तो निकल आयेगा.
- उन्होंने बताया कि यहां कोई अधिकारी नहीं आया है.
वहां का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और जो लोग बाढ़ क्षेत्र में आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया भी जा रहा है. इन लोगों से पहले ही पूछा गया था कि आपको शिफ्ट कर दिया जाए, तो इन लोगों ने कहा था कि जब जरूरत होगी बताएंगे. प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
-रमेश चंद्र, एडीएम