बस्तीःजिले में लगातार 3 दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के मुखिया ने फरमान जारी किया है कि जिले के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को राहत पहुंचाएंगे. वहीं, मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की है चेतावनी दी है, लेकिन जिले में अभी तक स्थानीय प्रशासन या नगरपंचायत के अधिकारी कुंभकर्णी नींद से जागे नहीं हैं. जबकि हालत यह है कि नगर पंचायत हरैया में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से इन लोगों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ा है.
बता दें कि हरैया आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है. हरैया के वार्ड नंबर 10 में रामलीला नगर में रहने वाले लगभग दर्जनों परिवारों के घरों में तकरीबन 3 से 4 फुट तक पानी भर गया है. इन परिवारों को खाना तक बनाने का ठिकाना नहीं रह गया है. घर के बाहर चारों तरफ गंदा पानी ही पानी हुआ है. वहीं, मुख्य बाजार को जोड़ने वाले रामलीला रोड पर आवागमन ठप हो गया है. घरों में पानी घुसने की वजह से यहां रहने वाले परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जाएं तो अब किधर जाए. इन परिवार की सुध लेने अभी तक आदर्श नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों भी नहीं आए हैं.