उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का कहरः डूबा आशियाना तो मोहल्ला छोड़ने को मजबूर हुए लोग

यूपी के बस्ती जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जिले के हरैया कस्बे में लोगों के घरों में पानी घुसने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश का कहर.
बारिश का कहर.

By

Published : Sep 18, 2021, 10:39 PM IST

बस्तीःजिले में लगातार 3 दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के मुखिया ने फरमान जारी किया है कि जिले के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को राहत पहुंचाएंगे. वहीं, मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की है चेतावनी दी है, लेकिन जिले में अभी तक स्थानीय प्रशासन या नगरपंचायत के अधिकारी कुंभकर्णी नींद से जागे नहीं हैं. जबकि हालत यह है कि नगर पंचायत हरैया में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से इन लोगों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ा है.

बारिश का कहर.

बता दें कि हरैया आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है. हरैया के वार्ड नंबर 10 में रामलीला नगर में रहने वाले लगभग दर्जनों परिवारों के घरों में तकरीबन 3 से 4 फुट तक पानी भर गया है. इन परिवारों को खाना तक बनाने का ठिकाना नहीं रह गया है. घर के बाहर चारों तरफ गंदा पानी ही पानी हुआ है. वहीं, मुख्य बाजार को जोड़ने वाले रामलीला रोड पर आवागमन ठप हो गया है. घरों में पानी घुसने की वजह से यहां रहने वाले परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जाएं तो अब किधर जाए. इन परिवार की सुध लेने अभी तक आदर्श नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों भी नहीं आए हैं.

इसे भी पढ़ें-संकल्प पत्र का वादा भूली योगी सरकार, अखिलेश सरकार से ज्यादा हुए बिजली के दाम

जहां एक तरफ सरकार का फरमान है कि जो भी पीड़ित हो उन्हें तुरंत सुविधा उपलब्ध कराया जाए लेकिन इन परिवारों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं पूरे नगर पंचायत के हर वार्ड में जलजमाव हो गया है. नगर पंचायत में स्थित नेशनल हाईवे का अंडरपास भी पूरी तरह से तालाब बन गया है. अब अगले 24 घंटे में जिस तरह से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, नगर पंचायत का क्या हाल होगा यह सिर्फ भगवान भरोसे है. वहीं जिला महिला अस्पताल में भी जलभराव से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details