उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान एक दिन बाद ही बस्ती में स्ट्रांग रूम के पीछे वीवीपैट मशीन की मिली सैंकड़ों पर्चियां - बस्ती लेटेस्ट न्यूज

यूपी के बस्ती जिले में स्ट्रांग रूम के पीछे वीवीपैट मशीन की सैंकड़ों पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

बस्ती में बवाल.
बस्ती में बवाल.

By

Published : Mar 4, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 8:36 PM IST

बस्तीःजिले में मतदान के एक दिन बाद ही स्ट्रांग रूम के पीछे वीवीपैट मशीन की सैंकड़ों पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में गुरुवार को मतदान होने के बाद मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे ईवीएम और वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं. सूचना पर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं.

बस्ती में बवाल.

वहीं स्ट्रांग रूम के पीछे पर्चियां मिलने से सपा और बसपा के नेता मंडी समिति पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रत्याशियों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. बताया जा रहा है कि 1000 से अधिक वोट दी हुई वीवी पैट की पर्चियां मिली हैं. जिसमें कुछ पर्चियां जली हुई पाई गई हैं. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, बसपा प्रत्याशी आलोक वर्मा, जहीर अहमद और अशोक मिश्रा भी पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले- बुलडोजर बाबा अब खाली होकर 'बुल और डॉग' से खेलेंगे

बसपा प्रत्याशी जहीर अहमद ने मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा की ये पर्चियां कैसे इधर-उधर फेंकी गई. इस पर प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं कि निष्पक्ष चुनाव कैसे कराए होंगे. वीवीपैट की पर्चियों के मिलने की खबर लोगों के अंदर आग की तरह फैलने लगी और भीड़ बढ़ने लगी. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले की जांच की पर्चियों को अपने कब्जे में लिया. एसडीएम ने कहा कि चुनाव से पहले मार्क ड्रिल में मार्क पोलिंग कराई जाती है ये उसी की पर्चियां लग रही है. इन पर्चियों को क्रैश कराना चाहिए, लेकिन पर्चियां इधर-उधर फेंकी गई है ये बड़ी लापरवाही है. जांच कर जो भी दोषी होगा उस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, सपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान किसी ने फोन करके बसपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन को बुला लिया. उन्होने मण्डी समिति के अंदर और बाहर सुरक्षा की जांच की और मामले को बेहद गंभीर बताते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी से जांच की मांग की. उल्लेखनीय है कि मण्डी समिति के पीछे की बाउण्ड्री वाल टूटी हुई है.

Last Updated : Mar 4, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details