बस्ती: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ ने प्रदर्शन किया. संगठन ने प्रदर्शन करते हुए हत्या के आरोपियों को बीच चौराहे पर मारने की मांग की. इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.
कन्हैया मर्डर केस में विश्व हिंदू महासंघ ने मांगी बीच चौराहे पर फांसी महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में उदयपुर हत्याकांड के विरोध मे कलेक्ट्रेक्ट के सामने प्रदर्शन किया. वहीं, संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा. संगठन ने ज्ञापन में मांग की कि राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. साथ ही कन्हैया के हत्यारों को बीच चौराहे पर फांसी दी जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो देश भर के हिंदू संगठन मिलकर देश व्यापी आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें:संतों ने की बैठक, एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर पालघर में मारे गए संतों के इंसाफ के लिए करेंगे मांग
महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जिस क्रूरता के साथ कन्हैयालाल की हत्या की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, अक्षम्य और चिंताजनक है. इस घटना से सिद्ध हो गया है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है और लोगों का जीवन असुरक्षित है. ऐसी स्थिति में तत्काल प्रभाव से राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए महासंघ ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही मृतक परिवार के एक सदस्य को राजस्थान सरकार में नौकरी दे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप