बस्ती: गायों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार तमाम दावे करती है. इनके रखरखाव के लिए सरकार द्वारा जगह-जगह गोशाला केंद्र भी खोले गए. जिससे कोई भी पशु खेत या सड़क पर न नजर आए, लेकिन ठीक इसके विपरीत बस्ती के मशहा गोशाला केंद्र में गोवंशों की मौत हो रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक गोवंश के शव को कुत्ते तितर-बितर करते नजर आ रहे हैं. इस घटना का ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बस्ती की गोशालाओं में दिखी गोवंशों की दुर्दशा, वायरल हुआ वीडियो - basti latest news
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोवंशों के शव को कुत्ते तितर-बितर करते नजर आ रहे हैं.
कांसेप्ट इमेज.
एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात
- पूरा मामला बस्ती जिले के मशहा गोशाला केंद्र का है.
- मशहा गोशाला केंद्र में गोवंश की मौत हो गई.
- वायरल वीडियो में गोवंश के शव को आवारा कुत्ते तितर बितर करते नजर आ रहे हैं.
- घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- मामले की जानकारी के बाद एसडीएम ने जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है.