उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, कई दुकानों में आगजनी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी ने रास्ते में मांस के कुछ टुकड़े फेंक दिये. इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोग भड़क गए. गुस्साये लोगों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

By

Published : Oct 9, 2019, 9:04 AM IST

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल

बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र स्थित अमोढ़ा बाजार में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों में बवाल हो गया. नाराज लोगों ने कुछ दुकानों के काउन्टर और तख्त को जला दिया. मौके पर एसडीएम और सीओ ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान रास्ते में कुछ मांस के टुकड़े मिले थे, जिसके बाद लोग भड़क गए.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल.

क्या है मामला

  • छावनी थाना क्षेत्र के देवखाल गांव में तीन दुर्गा प्रतिमाएं अमोढ़ा बाजार से गुजर रही थीं, जिनका विसर्जन रामरेखा नदी में होना था.
  • आयोजकों का आरोप है कि प्रतिमाओं के रास्ते में कुछ संदिग्ध चीजें फेंकी हुई मिलीं, जिसके बाद प्रतिमाओं को वहीं पर रोक दिया गया.
  • जानकारी होने पर एसडीएम हर्रैया आशाराम वर्मा और सीओ हर्रैया मय फोर्स पहुंचे.
  • लोगों को समझा-बुझाकर आगे बढ़ाया गया, लेकिन कुछ लोग तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए.
  • इस दौरान कुछ लोगों ने करीब एक दर्जन दुकानों को तोड़ते हुए उसमें आग लगा दी.

स्थिति नियंत्रण में है. प्रकरण की जांच की रही है. यह घटना उस जगह पर हुई, जहां पर मुर्गा और मछली आदि की दुकान लगती हैं. हिंसा फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-आशुतोष कुमार, आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details