बस्ती:यूपी में योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए करोड़ों का बजट पानी की तरह बहा रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार मिलकर सरकार की इस मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि जिस सड़क को मिट्टी से बनाया जाना चाहिए था उस सड़क को ठेकेदार मिट्टी से बना रहे हैं.
गिट्टी के बजाए मिट्टी से बनाई जा रही सड़क, ग्रामीणों ने किया विरोध - उत्तर प्रदेश समाचार
बस्ती के रमवापुर गांव में लाखों रुपये की लागत से 300 मीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. आरोप है कि इस सड़क को बनाने में मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर सड़क बनाने के कार्य को रोक दिया है.
गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत रमवापुर से छोटके रमवापुर तक लाखों रुपये की लागत से 300 मीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ठेकेदार सड़क पर गिट्टी डालने के बाद मिट्टी डालने का काम करा रहे थे, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अमन शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लामबंद होकर काम रुकवा दिया, इसके बाद डीएम को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराए जाने की मांग की है.
जिला पंचायत की ओर से स्वीकृत सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कराए जाने की शिकायत पर डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर जिला पंचायत अभियंता और अवर अभियंता की टीम ने सड़क का मुआयना किया. इस दौरान गिट्टी पर स्क्रीनिंग मटेरियल के बजाए मिट्टी डाली गई. यह देख कर जांच टीम ने ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने का निर्देश दिया. फिलहाल सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया है और जांच की जा रही है.