उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटेदार की दबंगई से ग्रामीण परेशान, न्याय के लिए SDM के वाहन पर चस्पाया ज्ञापन - Villagers of Gram Sabha Thanhakhas did not get ration

यूपी के बस्ती में कोटेदार द्वारा राशन न देने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम की गाड़ी पर ज्ञापन चिपकाकर न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी न मिलने के कारण वाहन पर ज्ञापन चस्पाया है.

हर्रैया तहसील में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
हर्रैया तहसील में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 22, 2021, 12:48 PM IST

बस्तीःजहां एक तरफ सरकार गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने का आदेश दिया है. वहीं, दूसरी तरफ कोटेदार गरीबों के हक का राशन डकार जा रहे हैं. ऐसा ही मामला ग्रामसभा थान्हाखास में सामने आया है. कोटेदार की दंबगई की शिकायत करने बुधवार को जब समाजसेवी चन्द्र मणि के नेतृत्व में ग्रामीण हर्रैया तहसील पर पहुंचे तो अधिकारी नहीं मिले. अधिकारियों के अनुपस्थित में ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी पर ही ज्ञापन चस्पा दिया.

हर्रैया तहसील में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

ग्रामसभा थान्हाखास के राम किशुन, मंजू, हरीराम, संजू, सरोज, रेनू, संतोष, शिवदास, दिलीप, लक्ष्मण, मीराकुमारी, पूजा, उषा, पूनम, प्रभू नाथ, कैलाश, शिवकुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार उनका अंगूठा लगवाकर राशन जब्त कर जाते हैं.

समाज सेवी चन्द्र मणि ने बताया कि इस प्रकरण का निष्पक्ष जांच के लिए लगातार तहसील आ रहे हैं लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि तहसील में कोई अधिकारी मौके पर जनसमस्याओं की सुनवाई हेतु उपस्थित नहीं है. अधिकारियों की अनुपस्थिति में कार्यालय पर ज्ञापन चस्पा करने का तरीका पुराना हो चुका है.

इसे भी पढ़ें-गांव के विकास के लिए आए धन में गोलमाल कर प्रधान मालामाल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

चंद्र मणि का आरोप है कि तहसील के अधिकारी कई की दिन कार्यालय तक नहीं आते. लेकिन बिना गाड़ी कहीं नहीं जाते, इसलिए गाड़ी पर वाहन चस्पाया है. ऐसे में योगीराज में अब जनता अधिकारियों की अनुपस्थिति में उनकी गाड़ी से फरियाद करेगी. समाजसेवी द्वारा एसडी की गाड़ी पर वाहन चिपकाने के बाद इसे देखने के लिए तहसील में उपस्थित फरियादियों के साथ-साथ कर्मचारियों व अधिवक्ताओं की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने का यह तरीका अनोखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details