बस्ती: जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के एक गांव में विकास के नाम पर लाखों रुपये का बंदरबाट किया गया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि शासन स्तर से आई लगभग 35 लाख रुपये की धनराशि का प्रधान ने गबन कर लिया है. इतना ही नहीं, लोगों से आवास के नाम पर पैसे भी लिए गए. मजदूरी का पैसा भी लाभार्थियों को नहीं मिला. वहीं शिकायत पर डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को जांच सौंपी. ग्रामीणों का आरोप है कि जांच अधिकारी महीनों बाद भी गांव नहीं पहुंचे, सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहे हैं.
मामला बहादुरपुर ब्लॉक के डारीडीहा गांव का है. आरोप है कि यहां के प्रधान ने जमकर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया. आलम यह है कि पुराने काम को दिखाकर या आधा अधूरा काम कराकर पैसा गबन कर लिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान के भ्रष्ट रवैये के चलते ग्रामीणजन शासन से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से भी मरहूम हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने चकरोट, खड़ंजा और इंटरलॉकिंग समेत तमाम काम सिर्फ कागजों में दिखाकर सरकारी पैसे का बंदरबाट किया है. गांव में जमीनी स्तर पर कुछ विकास नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर भी तमाम अनियमितताएं की गई हैं. नाले की जगह तालाब खुदवा दिया गया तो कहीं चकरोड बना दिया गया.