उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पराली पर बवाल, प्रधान की भूमिका पर सवाल - पराली जलाने के मामले

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पराली जलाने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि गांव में प्रधान ही पराली जला रहे हैं.

etv bharat
पराली

By

Published : Dec 13, 2019, 7:51 PM IST

बस्ती:सुप्रीम कोर्ट और सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि गांव के प्रधान ही पराली जला रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पराली जलाने का मामला.

प्रधान जला रहा था पराली

  • जिले के गांव चौकड़ी का मामला है.
  • तहसील स्तर पर राजस्व और पुलिस टीम सहित गांवों में ग्राम प्रधान और लेखपाल को पराली जलाने से रोकने का आदेश दिया गया है.
  • चौकड़ी गांव के ग्राम प्रधान सुखराम वर्मा पर पराली जलाने का आरोप है.
  • शिकायतकर्ता ने लेखपाल को फोन के जरिए पराली जलाने की बात बताई.
  • इससे पहले भी जिले में 35 किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है.
  • डीएम आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया था कि जिन लेखपालों के क्षेत्र में पराली जलाने की सूचना मिली है, उनकी जांच हो.

इसे भी पढ़ें -अक्टूबर से अब तक 5510 पराली जलाने की घटनाएं, 126 किसानों की गिरफ्तारी: सूर्य प्रताप शाही

एक शिकायतकर्ता के माध्यम से प्रधान द्वारा पराली जलाने का मामला संज्ञान मे आया है. जांच के लिए राजस्व टीम भेजी गई है. अगर ऐसा कार्य प्रधान ने किया है तो प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और अर्थदण्ड भी लगाया जाएगा.
- प्रेम प्रकाश मीणा, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details