बस्ती: लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर मतदान के दौरान केंद्रों की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने कैमरा लगवाने को तैयारी कर ली है. चुनाव को बिल्कुल पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता, जिसको लेकर डीएम राजशेखर ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए.
मतदान केंद्र पर कैमरे लगवाए जाने के लिए डीएम राजशेखर ने सभी ब्लॉक बीडीओ और सहायक विकास अधिकारी को पत्र जारी किया है. इसमें ब्लॉक मुख्यालय पर रिकार्डिंग के लिए दो हैंडीकैम वीडियो कैमरा और प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल कैमरा खरीदने के लिए सभी सचिवों को निर्देशित किया गया है.