उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल - बस्ती पुलिस

यूपी के बस्ती में पुलिस के घूस लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक सिपाही गांजा बेचने वाली महिला से रुपये लेता दिख रहा है. मामले पर डीएसपी आलोक सिंह ने बताया कि सिपाही की पहचान की जा रही है. जल्द कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.

By

Published : Aug 6, 2019, 1:43 PM IST

बस्ती:सोशल मीडिया पर बस्ती पुलिस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक सिपाही नजर आ रहा है. वह गांजा बेचने वाली महिला से हफ्ता वसूली करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर वीडियो में दिख रही गांजा बेचने वाली महिला को पकड़कर जेल भेज दिया गया है. वहीं हफ्ता लेने पहुंचे पुलिसकर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.

जानें पूरा मामला

  • इन दिनों बस्ती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
  • वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सिपाही गांजा बेच रही महिला के पास पहुंचता है.
  • 2 से 3 मिनट बात करने के बाद हफ्ता लेकर चल देता है.
  • इसका वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • इतना ही नहीं वीडियो में महिला गांजा बेचते भी नजर आ रही है.
  • गांजे की एक पुड़िया 100 रुपये में बेची जा रही है और युवा वर्ग इस गांजे की जद में फंसता जा रहा है.
  • फिलहाल आनन-फानन में वीडियो में दिख रही महिला को जेल भेज दिया गया है.

महिला काफी सालों से गांजा बेचने का धंधा कर रही है. इसे पुलिस कई बार जेल भी भेज चुकी है, मगर छूट कर आने के बाद वह फिर से इसी धंधे में लग जाती है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला को तुरंत जेल भेज दिया गया है और सिपाही की पहचान की जा रही है. जल्द ही उस पर भी कार्रवाई होगी.
-आलोक सिंह, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details