बस्ती:जिले में डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य बस्ती मंडल जीडी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह घुरहू निषाद नाम के एक ग्रामीण से तालाब का पट्टा करने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
एक लाख रिश्वत लेते मत्स्य अधिकारी का वीडियो वायरल - डीडी मत्स्य जीडी यादव
यूपी के बस्ती में तालाब का पट्टा करने के नाम पर एक मण्डलीय अधिकारी द्वारा ग्रामीण से एक लाख रुपये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जिले में डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य बस्ती मंडल जीडी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ग्रामीण से तालाब का पट्टा करने के नाम पर रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं.
मामले में बैठी जांच
डीडी मत्स्य जीडी यादव पर आरोप है कि सिद्धार्थनगर जिले के मझौली सागर गांव के निवासी घुरहू निषाद ने विभाग की तरफ से मिलने वाले एक सरकारी तालाब के लिए आवेदन किया था. इसके बदले डीडी मत्स्य ने घुरहू से एक लाख रुपये कमीशन मांगा. इसके बाद तारीख, जगह और समय तय हुआ. एक चाय की दुकान पर घुरहू ने डीडी मत्स्य को बुलाया और एक लाख रुपये रिश्वत देते हुए वीडियो बनाकर पोल खोल दी. रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर अनिल सागर ने मामले में जांच बैठा दी है.
पढ़ें-अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते सचिव का वीडियो वायरल
विभागीय अधिकारी ने लगाए आरोप
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंडलीय मत्स्य कार्यालय संदीप कुमार ने डीडी मत्स्य का आरोप है कि कमीशन देने से मना करने पर डीडी मत्स्य किसी भी बिल पर साइन नहीं करते. सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजनाओ में कमीशन का दबाव बनाया जाता है. वहीं डीडी मत्स्य द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर अनिल कुमार सागर ने इस मामले में जांच बैठा दी है.