उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में पान की दुकान पर धड़ल्ले से बिक रहा गांजा, वीडियो वायरल - गांजा बिकने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में इन दिनों पान की दुकानों पर धड़ल्ले से गांजा बेचा जा रहा है. इन दिनों पान की दुकान पर गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ETV BHARAT
पान की दुकान पर धडल्ले से बीक रहा गांजा.

By

Published : Jan 24, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 12:41 PM IST

बस्ती: पुलिस और आबकारी विभाग के नाक के नीचे धड़ल्ले से गांजा बेचने का गोरखधंधा चल रहा है. जिले के अलग-अलग इलाकों में पान की दुकानों पर मोटी रकमों पर इस नशीले जहर को बेचा जा रहा है. स्कूल, कॉलेज के बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोग इस खतरनाक नशे की लत का शिकार हो रहे हैं.

पान की दुकान पर धडल्ले से बीक रहा गांजा, वीडियो वायरल.

इन दिनों पान की दुकान पर गांजा बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुकानदार डंके की चोट पर गांजा बेचने का दावा कर रहा है. वहीं दुकानदार को पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी का कोई डर नहीं दिख रहा है. पुलिस प्रशासन को जब इस वीडियो के बारे में बताया गया तो उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

प्रशासन भी इस नशे के कारोबार पर कार्रवाई करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. स्थानीयों का आरोप है कि नशे के कारोबारियों को पुलिस और आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते शहर से लेकर गांव-गांव तक बड़ी तेजी से यह कारोबार बढ़ता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: सपा सरकार में शुरू हुआ अस्पताल का काम, अभी तक नहीं हुआ पूरा

वीडियो के आधार पर 6 घंटे लगातार पूरे जिले में अवैध नशे पर अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं अवैध शराब, गांजा और अन्य नशा का कारोबार करने वाले माफियाओं पर एक्शन लेते हुए जेल भेजने का काम किया जाएगा.
- हेमराज मीणा, एसपी

Last Updated : Jan 24, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details