बस्ती: पूरे प्रदेश में आज बेरोजगारी और कानून व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई है. कानून व्यवस्था का आलम यह है कि गुरुवार को राजधानी में कचहरी के अंदर बम चल गया, लेकिन सीएम योगी के मंत्री कहते हैं कि कानून व्यवस्था बिल्कुल सही है, सब ठीक है.
पूर्वांचल विकास बोर्ड की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक हुई. पूर्वांचल के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए गठित पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई. इस दौरान उन्होंने समस्याओं को जाना और अपनी उपलब्धियों को भी बताया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को आर्थिक, औद्योगिक, व्यापारिक, शैक्षिक, सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए समिति का गठन किया गया है. उपाध्यक्ष बोले, किसान के बकाये का भुगतान किया जा रहा
पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) ने कहा कि बस्ती जनपद में जिन उद्योग धंधों का विकास नहीं हो पाया है, उसके लिए प्रयास करेंगे. वहीं हमारी सरकार ने नौकरियों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया. पहले की सरकारों की तुलना में हमने भर्तियां की हैं. महंगाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, जिसका असर देश में भी है. वहीं किसानों के बकाये को लेकर भी सरकार गम्भीर है. भुगतान भी किया जा रहा है.
उपाध्यक्ष बोले, किसी मंत्री पर मामला दर्ज होने से वह दोषी नहीं हो जाता
गुरुवार को लखनऊ में कचहरी के अंदर बम ब्लास्ट की घटना पर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही हाईकोर्ट का भी निर्देश है कि कोर्ट में संदिग्ध लोगों को अंदर न जाने दिया जाए. दागी उम्मीदवारों को टिकट देने पर राजनीतिक पार्टियों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी चाहता है कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए. हमारी पार्टी भी इस फैसले के पक्ष में है, अगर किसी मंत्री पर कोई मामला दर्ज हो जाता है तो वो दोषी नहीं हो जाता, जब तक कि साबित न हो जाए. मेरे ऊपर भी फर्जी मुकदमा हुआ था, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आ गई.