उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव में निरीक्षण करने पहुंची यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, जमीन पर योजनाओं का देखा हाल - आदित्य एल वन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल ने बस्ती के गांव का निरीक्षण किया. साथ ही विकास कार्यो का जायजा लिया.राज्यपाल आनंदी पटेल ने कहा कि अपनी बेटीयों को सरकार के भरोसे मत रखिए, उनका ईलाज कराएं.

Etv Bharat
राज्यपाल आनंदी पटेल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 8:54 PM IST

बस्ती:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल सोमवार को बस्ती पहुंची. उन्होंने मॉडल गांव लेदवा में विकास कार्यों का जायजा लिया. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर राज्यपाल ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही लाभार्थियों को प्रशस्तिपत्र और किट वितरण किया.

इस दौरान राज्यपाल आनंदी पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों ने चंद्रयान अभियान को सफल किया है. चंद्रयान अभियान की सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है. इसरो में 50 प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं. चंद्रयान अभियान को सफल बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने दिनरात एक कर दिया. देश के वैज्ञानिक चाहे पुरुष हों या महिलाएं उन्होंने दिन रात काम किया और उनकी मेहनत से आज चंद्रयान चांद पर काम कर रहा है, यह भारत की ताकत है. अब सूर्य का अभियान शुरू किया गया है. आदित्य एल वन को भेजा गया है, जो पृथ्वी और सूर्य के बीच में डेढ़ लाख किलोमीटर दूर रहकर सूर्य का अभ्यास करेगा. यह भारत की ताकत है जो पूरे विश्व ने देखी है. पहले भारत की जो पहले छवि थी, भूखों गरीबों का देश है लेकिन, आज भारत की छवि बदल गई है. भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है.

इसे भी पढ़े-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बांटी किट, कहा- बच्चों को सुनाएं कविताएं और कहानियां

राज्यपाल आनंदी पटेल ने महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 9 साल से 14 साल की बेटियों को अगर तीन साल तक टीका लगवाया जाए तो उन्हें कभी कैंसर नहीं होगा. लेकिन, हम सोचते हैं लड़की है, उस की शादी हो जायेगी, ससुराल चली जायेगी, वहां जा कर कुछ होगा तो ससुराल वाले इलाज करेंगे. यह हमारी सोच है. 2 हजार खर्च करने के बाद यदि हमारी बेटी बच जाती है तो यह महंगा नहीं है. वैक्सीन लगवाने के बाद गर्भाशय और सर्वाइकल के कैंसर से बेटी बच जाती है. मैं सभी भाइयों से रिक्वेस्ट करती हूं, सरकार से अपेक्षा मत रखिए बेटी आप की है. आपको पापा बुलाती है, आप भी उनसे इतना प्यार करते हो, उसे पढ़ाते हो लाखों रुपये खर्च करते हो, मेरी सलाह है 2 हजार खर्च कम करके बेटी को 2 हजार का टीका जरूर लगवा दें. आप सरकार पर अपेक्षा मत रखिए. मित्रों अगर आप को अपनी बेटी प्यारी है, तो उसे कैंसर से बचाइए.

यह भी पढ़े-भाजपा की धर्म में कोई आस्था नहीं, सिर्फ श्रीराम के नाम पर मार्केटिंग कर रहीः स्वामी प्रसाद मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details