उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड PCS अफसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बंद घर में मिला शव - किच्छा में रामकृत की मौत

उधमसिंह नगर में किच्छा के बंडिया क्षेत्र के एक बंद घर से यूपी से रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

किच्छा में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
किच्छा में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By

Published : Nov 5, 2021, 5:04 PM IST

उत्तराखंड/बस्ती:उधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के बंडिया में एक मकान से सड़ा-गला शव मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक उत्तर प्रदेश का सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी है.

यूपी से एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एंप्लॉय एक्सचेंज के पद से रिटायर्ड 67 वर्षीय रामकृत का शव बंडिया क्षेत्र में स्थित उन्हीं के घर से बरामद हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि रामकृत घर में अकेले रहते थे. उनके बच्चे और पत्नी यूपी के बस्ती में रहते हैं. रामकृत 31 दिसंबर 2016 में निदेशक सेवायोजन कार्यालय बस्ती उत्तर प्रदेश के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वो पिछले एक साल से किच्छा में रह रहे थे.

ये भी पढ़ेंः रुड़कीः सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली दोनाली बंदूक, मचा हड़कंप

पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घर चारों ओर से लॉक होने के चलते पुलिस को दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश करना पड़ा. इस दौरान बेड पर उनका शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद घटना की जानकारी रामकृत के परिजनों को दी गई. परिजन किच्छा पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details