बस्ती: जिले के हरैया में किसान सम्मेलन में पहुंचे योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान से जब वाल्टरगंज चीनी मिल के किसानों का भुगतान न होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी ही गैर जिम्मेदारी से यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि अभी तो हमारी सरकार बने दो साल हुए हैं.
योगी जी! भूखे मर रहे गन्ना किसान, आपके मंत्री कहते हैं अभी तो दो ही साल हुआ - यूपी न्यूज
बस्ती में हरैया किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे यूपी के मंत्री दारा सिंह चौहान ने गन्ना किसानों के भुगतान न होने के सवाल पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तो हमारी सरकार बने दो साल हुए हैं.
![योगी जी! भूखे मर रहे गन्ना किसान, आपके मंत्री कहते हैं अभी तो दो ही साल हुआ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2955639-thumbnail-3x2-image.jpg)
वाल्टरगंज चीनी मिल के बकाया भुगतान को लेकर काफी दिनों से किसान संघर्ष कर रहे हैं. किसानों ने धरना, हाईवे जाम से लेकर आत्महत्या तक का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ झूठा वादा किया. चुनाव आ गया है तो एक बार फिर मिल का मामला गरमा गया है. ऐसे में बीजेपी के मंत्री का ये गैर जिम्मेदाराना बयान चुनाव में भारी पड़ सकता है.
मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि योगी सरकार ने बंद पड़ी चीनी मिलों को चलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार में मुंडेरवा में किसानों पर गोली चलवाई गई थी. वहीं जब उनसे वाल्टरगंज चीनी मिल में किसानों और कर्मियों के भुगतान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी सरकार बने दो साल हुआ है, अभी तीन साल है सब ठीक कर देंगे.