बस्तीःयूपी विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से ही जोर आजमाइश शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, सपा और बसपा के कई संभावित उम्मीदवार हाईकमान से लेकर जनता के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है. वहीं, जिले की सदर विधानसभा सीट-310 में भी सियासी पारा तेजी से गर्म हो रहा है. वर्तमान में इस सीट से भाजपा के दयाराम चौधरी विधायक हैं. इस सीट पर आजादी के बाद से अभी तक समाजवादी पार्टी को कभी जीत नहीं मिली है. जबकि इस बार सपा और बसपा के मजबूत उम्मीदवार बीजेपी को सीधा टक्कर देने को बेताब हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बस्ती सदर में कुल 3,50,307 पंजीकृत मतदाता हैं. इसमें 1,69,820 पुरुष और 1,46,124 महिला पंजीकृत मतदाता शामिल हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 58.29 था. बस्ती सदर विधानसभा में ब्राह्मण वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है, इसके अलावा मुस्लिम वोटर भी चुनाव में अहम रोल निभाते हैं. वहीं वर्तमान बीजेपी के विधायक दयाराम चौधरी से कुर्मी वोटर छोड़कर अन्य जाति के वोटर काफी हद तक नाराज चल रहे हैं. क्योंकि विधायक पर आरोप है कि वे कुर्मी जाति के वोटर का अधिक सपोर्ट करते हैं. वहीं, दयाराम चौधरी आश्वस्त है कि उनके परफॉर्मेंस पर उन्हें ही टिकट मिलेगा. लेकिन बीजेपी में ही कई अन्य नेता भी टिकट के दावेदारी में पूरे जोर-शोर से लगे हैं.