बस्ती:जनपद के विख्यात बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास सोमवार पर आज शिव भक्तों का रेला उमड़ा. अपनी पौराणिक कथाओं के लिए मशहूर ये मंदिर पूरे मंडल की पहचान है. इसके अलावा इस मंदिर के कुछ रहस्य भी हैं, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
बस्ती: इस शिवलिंग की रावण ने की थी स्थापना, अपने आप बढ़ता है आकार - बस्ती की खबरें
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विख्यात बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में मौजूद शिवलिंग के प्रति लोगों की कई मान्यताएं हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस शिवलिंग की स्थापना रावण ने की थी, जिसे हाथों में पकड़ने की कोशिश की जाए तो इसका आकार बढ़ने लगता है.
बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर.
हर दिन बढ़ता है शिवलिंग का आकार-
- लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग की स्थापना रावण ने की थी
- मंदिर के पुजारी का कहना है कि ये शिवलिंग रावण कैलाश से लेकर आया था.
- लोगों का मानना है कि अज्ञातवास के दौरान युधिष्ठिर ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी.
- मान्यता ये भी है कि इस शिवलिंग को कोई भी अपने हाथों से नहीं उठा सकता.
- जब कोई कोशिश करता है तो शिवलिंग का आकार बढ़ जाता है.
Last Updated : Jul 24, 2019, 2:07 PM IST