बस्तीःपुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में रविवार को तीन जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. एनएच-28 पर एक अज्ञात वाहन सड़क किनारे खड़ी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
एनएच-28 पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर सब्दहिया कला के पास टाटा मैजिक के पिछले पहिये में अचानक पंचर हो गया. पंचर बनाने के चालक जैक लगा ही रहा था कि इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने टाटा मैजिक गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी और मैजिक में सवार सात लोगों को रौंदता हुआ फरार हो गया.
सत्संग सुनकर घर जा रहे थे वापस
बताया जा रहा है कि सभी गोरखपुर जिले से सत्संग सुनकर वापस सीतापुर जा रहे थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांच गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. घटना स्थल पर दो लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत जिला अस्पताल में हो गई. गंभीर घायलों का इलाज जिलाअस्पताल में चल रहा है.