बस्ती: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ 6 सूत्रीय ज्ञापन लेकर पहुंचे समाजसेवी चन्द्र मणि पान्डे उर्फ सुदामा ने एक नायाब तरीका निकाला. कोविड 19 को देखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. एसडीएम कार्यालय में पहुंचे सुदामा के हाथ में एक मीटर की छडी थी और जिसके दूसरे छोर पर एसडीएम को सौंपने वाला ज्ञापन लगा था. हरैया तहसील में यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के कार्यालय में पहुंचे तो यह तरीका देखकर एसडीएम ने बधाई देते हुए उनके 6 सूत्रीय ज्ञापन को लिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने का वादा किया.
बस्ती में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दो गज दूर से छड़ी के जरिए दिया ज्ञापन - चंद्रमणि पांड सुदामा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में समाजसेवी चंद्रमणि पांडे सुदामा ने एसडीएम को दो गज की दूरी से एक ज्ञापन सैंपा. दरअसल वह मनरेगा में चल रहे भ्रष्टाचार से संबंधित छह सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक छड़ी के जरिए अपना ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय सुदामा लगातार सामाजिक मुद्दों को लेकर जनपद के आला अधिकारियों से ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को अवगत कराते रहते हैं. वहीं इस बार जिस तरह से उन्होंने 2 गज के डंडे में कोविड-19 बचाव का स्लोगन लिखते हुए अपनी 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, उसे लोग देखते ही रह गए. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय सुदामा की इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अकेले और इस अनोखे अंदाज में ज्ञापन देने को भी सराहा. साथ ही उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए स्वीकार किया.
समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर जिसमें प्रमुख रूप से मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर हमने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को 2 गज की दूरी से ज्ञापन सौंपा है. यह उम्मीद भी जताई है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से जो हमारी मांगे हैं, वह पूरी की जाएंगी. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. इन्होंने जिस अंदाज में ज्ञापन सौंपा है, यह काफी अच्छा है. इनकी मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा.