बस्तीःजिले में अपराधियों के अंदर कानून का खौफ जरा सा भी नहीं देखने को नहीं मिल रहा है, जिस वजह से लगातार लूट हत्या और बलात्कार की वारदात हो रही हैं. आरोप है कि 15 साल की नाबालिग किशोरी को 2 दबंग युवक जबरन किडनैप कर अंबेडकर नगर ले गए. वहां पर उन दोनों ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित किशोरी ने एसपी से गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि थाने पर उसकी FIR नहीं लिखी गई.
मामला नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली एक 15 साल की किशोरी 13 जून को घर से सुलतानपुर जिला जाने के लि निकाली थी. पीड़िता ने बताया कि वह कलवारी थाना क्षेत्र के पास ही पहुंची ही थी कि गांव के ही दो युवकों ने उसे किडनैप कर लिया और उसे अंबेडकर नगर ले गए. जहां दोनों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर किसी से शिकायत करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी.