उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: ITI के दो छात्र दुर्लभ प्रजाति के सांपों की तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं और महाराजा होटल में दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ स्नेक की डील करने के लिए पहुंचे थे.

two snake smugglers arrested ion basti
बस्ती में दो सांप तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 6, 2020, 10:53 PM IST

बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजा होटल से दो सांप तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वन प्रभागीय विभाग की रेंजर टीम ने एन्टीबोआ प्रजाति के एक दो मुंहा सांप को बरामद किया है. दोनों तस्कर प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं और वे आईटीआई के छात्र हैं. इनमें से एक छात्र अमरेन्द्र मऊ से आईटीई पास कर चुका है. वहीं दूसरा छात्र मनोज गोरखपुर का रहने वाला है, जो अभी आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है.

दोनों तस्कर प्रयागराज जिले से रेड सेंड बोआ स्नेक को लेकर महाराजा होटल में डील करने पहुंचे थे. आज इन्हें रेड बोआ सेंड स्नैक की डिलीवरी देकर पार्टी से 10 लाख रुपये लेने थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दोनों युवक स्नेक करियर का काम करते थे. डिलीवरी देकर पैसे लेने में इन्हें अच्छे खासे पैसे मिल जाते थे. दोनों आईटीआई के छात्र हैं. इन्होंने यूट्यूब से इसके बारे में जानकारी हासिल की थी. फिलहाल दोनों को शुक्रवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इसमें जो और लोग शामिल हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

भारत में संरक्षित दो मुंहे सांप की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है. अंतरराष्ट्रीय बाजार डिमांड के चलते इस सांप को विदेशों में करोड़ों रुपये में बेचा जाता है.

सूत्रों की मानें तो दो मुंहे सांप का इस्तेमाल विशेष रूप से तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है. वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि इन सांप को खाने से शारीरिक शक्ति और यौन शक्ति में बढ़ोतरी होती है. साथ ही एड्स जैसी खतरनाक बीमारी का भी इलाज इससे संभव है. हालांकि ऐसा होने के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं हैं. लेकिन ऐसी किदवंतियों के चलते बड़े पैमाने पर इनकी तस्करी की जाती है.

इस संबंध में जिला फॉरेस्ट अधिकारी नवीन कुमार ने जानकारी दी कि, चीन, मलेशिया और सिंगापुर सहित विदेशों में स्किन और मेडिसिन के लिए इस सांप की भारी डिमांड रहती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख से लेकर करोड़ों रुपये तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details