बस्ती: जनपद में अजब शौचालयों की भरमार हो गई है. यहां विकास विभाग के अधिकारी एक ही टॉयलेट रूम में दो सीटें लगावा रहे हैं. इससे पहले भी जिले में ऐसे शौचालय बनाए गए हैं. योगी सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं.
विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कितने नायाब हैं. इस बात का पता तो इनके कारनामों से चलता है. जिले में अजब सामुदायिक शौचालय बनाए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इन शौचालयों में एक की जगह दो सीटें लगाई गई हैं. इससे पहले ऐसे ही मामलों के चलते जिला सुर्खियों में आ गया था. जनपद के कुदरहा ब्लॉक के गौरा धुन्दा में एक ही छत के नीचे टॉयलेट रूम में दो सीटें (Two seats in one toilet of Basti) लगाकर बनाए जाने के बाद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया था.
उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और देखते-देखते यह वीडिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने शौचालय को ठीक कराया. लेकिन, एक ही टॉयलेट रूम में दो सीटें लगाने का सिलसिला यहीं नहीं थमा. इसके बाद जिले के रुधौली तहसील के धंसा गांव का शौचालय भी सुर्खियों में आ गया. यहां पर तो जिला पंचायतराज के अफसरों ने हद ही कर दी. यहां इंजीनियरों ने नायाब कारनामा कर दिखाया.