बस्ती: जनपद में रविवार को शौच जाते वक्त युवती का रेप कर उसका वीडियो बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया था. पुलिस ने वीडियो बनाने के मामले में दो सह अभियुक्तों को दबोच लिया है. अधीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में आरोपियों को बस्ती के बरडाड नानकार चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
बस्ती: बलात्कार के फरार आरोपी गिरफ्तार, साथियों संग दिया था वारदात को अंजाम - बस्ती में हुये बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में युवती के साथ बलात्कार के वक्त वीडियो बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए. बता दें कि 21 जुलाई को दोनों आरोपियों ने अपने दो साथियों समेत एक युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था.
![बस्ती: बलात्कार के फरार आरोपी गिरफ्तार, साथियों संग दिया था वारदात को अंजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3939397-thumbnail-3x2-imagd.jpg)
एसपी के नेतृत्व में बलात्कार के फरार आरोपी गिरफ्तार
जानकारी देते एसपी.
रेपकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार-
- मामला बस्ती जिले के बाकेचोर थाना सोनहा का है.
- अभियुक्तों पर उनके साथी संग छात्रा के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देते वक्त वीडियो बनाने का आरोप है.
- आरोपी मनोज चौधरी और सतीश शर्मा बाकेचोर के निवासी हैं.
- मंगलवार को गिरफ्तार अभियुक्त उस वक्त वीडियो बना रहे थे.
रेप मामले के मुख्य आरोपी असगर और अब्दुल हलीम पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं. वहीं बाकी बचे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीओ रुधौली इस केस की विवेचना कर रहे हैं और जल्दी ही पूरा कर लेंगे. इसके बाद हम फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में केस को ले जाकर इसे इसके अंजाम तक पहुंचा सकें.
-पंकज कुमार, एसपी