बस्ती:जनपद में बीते एक माह से लगातार हो रही घटनाओं के चलते बस्ती पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी. बस्ती पुलिस अपनी साख बचाने के लिए बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर बदमाशों में दहशत का माहौल पैदा कर रही है. साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. जबकि शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजाना शुरू किया है.
लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार - मुठभेड़
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पाकड़डाड़ गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए हैं. इस मुठभेड़ में एक सिपाही के हाथ में भी गोली लग गई. फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इस क्रम मे गुरुवार को लालगंज थाना क्षेत्र के पाकड़डाड़ के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, वहीं बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही रमेश गुप्ता के भी हाथ में गोली लगी. फिलहाल, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर लालगंज थाने की पुलिस, एन्टी नारकोटिक्स और एन्टी वैकल टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया. पकड़े गए बदमाश चंदन निषाद और दीपक चौधरी की काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी. पकड़े गए बदमाशों ने महसो में देसी शराब की दुकान पर लूट की घटना के वांछित थे. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.