उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: मास्क की कालाबाजारी पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, दो मेडिकल स्टोर सील

यूपी के बस्ती जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है. एसडीएम ने मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी करने वाले दो मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. यहां काफी ऊंची कीमतों पर मास्क बेचे जा रहे थे.

etv bharat
बस्ती में मास्क की कालाबाजारी पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Mar 15, 2020, 10:56 PM IST

बस्ती: जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर पर नजर रखे कि कहीं कोई कालाबाजारी तो नहीं हो रही है. अगर ऐसी जानकारी मिलती है तो तत्काल ऐसे मुनाफाखोर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी पर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई.

डीएम का आदेश पाते ही एसडीएम मेडिकल स्टोर की दुकानों की जांच करनी शुरू कर दिए. इस दौरान कई मास्क को 8 गुना दाम पर बेचते पाया गया, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने जिला ड्रग इंस्पेक्टर को उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया.

एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला ने शहर में मास्क और सैनेटाइजर को लेकर जनपद में कई दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें दो दुकानदारों की मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान आवास विकास कॉलोनी स्थित राजेश मेडिकल स्टोर और कंपनी बाग चौराहा स्थित विकास मेडिकल स्टोर की दुकानों को मास्क की कालाबाजारी करते पकड़ा गया.

वहीं दुकान सील करने के बाद एसडीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छापेमारी जारी है. किसी भी मेडिकल स्टोर्स द्वारा मास्क या सैनेटाइजर की मुनाफाखोरी करते पकड़ा गया, तो उस दुकान को सील कर दिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:बस्ती: मनमानी फीस लेने के बावजूद डॉक्टर मरीजों को नहीं देते बिल, आखिर कब होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details