बस्ती:वाल्टरगंज पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही चोरी की 2 कार के साथ-साथ भारी मात्रा में गाड़ियों के पार्ट्स को भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.
डीएसपी आलोक प्रसाद वाल्टरगंज ने बताया कि रविवार को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि 2 अंतरराज्यीय चोर सफेद रंग की कार से वाल्टरगंज थाना क्षेत्र से गुजर रहे हैं. सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस ने और वाहनों गहन चैकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग कार को संदिग्धता के आधार रोकने का इशारा किया. लेकिन कार सवार युवक तेज रफ्तार करके भागने लगे. जिसके बाद पुलिस पीछा कर 2 वाहन चोरों को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम विजय चौहान दिल्ली शहर का रहने वाला बताया है. जबकि दूसरे ने अपना नाम प्रदीप यादव जो कि बस्ती जनपद के सानहा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया है. डीएसपी ने बताया कि ये चोर काफी दिनों से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे थे.
Basti News: लग्जरी कारों को चोरी कर बेचते थे नेपाल, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
बस्ती पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन (interstate thieves in Basti) चोरों को 2 गाड़ियों और उसके पुर्जे के साथ गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों की पहचान विजय चौहान और प्रदीप यादव के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान पुलिस को दो गाड़ी के कागजात और दो गाड़ियों की चाभियां भी बरामद हुई हैं. इसके बाद पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर बस्ती से ही चोरी की गई 2 कारों को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इन चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में कार के दरवाजे, बंपर डिग्गी, कार की सीट और कार का इंजन बरामद किया गया है. इन वाहन चोरों ने बताया कि असल में यह कार चुराकर उनके पार्ट को अलग-अलग करके उनको बाजार में बेच देते थे. इसके अलावा गाड़ियों को पड़ोसी देश नेपाल में बेच दिया करते थे. बस्ती पुलिस ने इन चोरों का भांडा फोड़ कर चोरों को जेल भेज दिया है.