बस्ती: जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में हाई-वे 28 पर एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. आस-पास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
कार और ट्रक की टक्कर, दो लोगों की मौत - बस्ती में कार और ट्रक की टक्कर
यूपी के बस्ती में एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है.
बारात में शामिल होने जा रहे थे कार सवार
लालगंज थाना क्षेत्र के चार लोग एक कार से पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपरा काजी गांव में बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनकी कार हर्रैया थाना क्षेत्र में बस्ती-अयोध्या हाई-वे 28 पर संसारीपुर चौराहे के पास पहुंची ही थी. इस दौरान बस्ती की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाकी दो लोगों की गंभीर हालत देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतकों में जनार्दन (40) निवासी लालगंज थाना क्षेत्र के सोनघटा गांव और बहरैची (35) निवासी लालगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव शामिल हैं.