उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बस्ती: एसपी के निर्देश पर चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान, 868 हिस्ट्रीशीटरों पर नजर

By

Published : Nov 28, 2019, 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एसपी के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. अभियान में पांच वर्षों में प्रकाश में आये अभियुक्तों और हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराया गया.

पुलिस.
पुलिस अधीक्षक.

बस्ती: जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिये पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मास्टर प्लान तैयार किया है. एसपी के निर्देश पर दो दिन का विशेष अभियान चलाया गया. अभियान में एक वर्ष के अंदर जमानत पर रिहा हुए अपराधियों, पांच वर्ष में संबंधित अपराध में प्रकाश में आए अभियुक्तों और जनपद के सभी थानों के 868 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराया गया.

जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा.

आरोपियों का किया गया सत्यापन

  • एक वर्ष में संपत्ति संबंधी अपराधों के 93, एनडीपीएस के 31, आबकारी और गोकशी 207 अभियुक्तों को रिहा किया गया.
  • एक वर्ष में जमानत पर रिहा हुए अभियुक्तों का सत्यापन कराया गया.
  • सत्यापन में संपत्ति संबंधी अपराधों के 59, एनडीपीएस के 24, आबकारी और गोकशी के 153 आरोपित मौजूद पाए गए.
  • उन्हें थाने पर लाकर पूछताछ किया गया और उनका फोटो लिया गया और डोजियर भरा गया.
  • पांच वर्ष में संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रकाश में आए 353 आरोपितों में से 268 का सत्यापन किया गया.
  • जिले में कुल 868 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें 262 बंदशुदा और 606 प्रचलित दुराचारियों का सत्यापन कराया गया.
  • सत्यापन में 472 प्रचलित दुराचारी और 170 बंदशुदा दुराचारी मौजूद पाए गए.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: शौचालय निर्माण में खामियों की आशंका, लाभार्थियों का होगा दोबारा सत्यापन

सभी अपराधियों का सत्यापन कराया गया है. साथ ही वर्तमान की फोटो ली गयी है, ताकि किसी अपराध के बाद पहचान कराई जा सके. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा क्योंकि सर्दी में चोरी, नकबजनी जैसी घटनाएं बढ़ जाती है.
हेमराज मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details