बस्ती:जनपद के डुमरियागंज मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा निवासी श्रवण कुमार (25) मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपने छोटे भाई सुनील कुमार (21) और बुआ के बेटे राज कुमार (18) के साथ रिश्तेदारी में सिद्धार्थनगर जनपद के महुवारा जा रहे थे. तीनों बाइक सवार जब दुबौली पड़ाव के निकट पहुंचे तभी डुमरियागंज की ओर से आ रहे पिकअप ने तीनों को रौंदते हुए सड़क किनारे पेड़ जा टकराया. जिसमें तीनों बाइक सवार सहित पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.