बस्तीःकोतवाली थानांतर्गत में बस्ती-बांसी रोड पर पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लग गई. वहीं, बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक सिपाही जख्मी हो गया. गोली सिपाही को छूते हुए निकल गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार भोर चार बजे बस्ती-बांसी रोड पर कोतवाली पुलिस को बदमाश होने की मुखबिरी होने पर घेराबंदी की. बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गोली चला दी. एक गोली कांस्टेबल शुभम चौबे के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी.
यह भी पढ़ें-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, की गई पत्थरबाजी