उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आसमान से बरसी मौत, दो किशोरियों ने तोड़ा दम - बस्ती समाचार

यूपी के बस्ती जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई. जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज में चल रहा है.

tow teenager girl died in basti  lightning in basti  बस्ती में दो किशोरी की मौत  बस्ती में गिरी आकाशीय बिजली  वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली  Lightning fell in Walterganj police station area  two girls died due to lightning in sansarpur village  संसारपुर गांव आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरियों की मौत  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज  gorakhpur medical collage  बस्ती समाचार  basti news
आसमान से बरसी मौत, दो किशोरियों ने तोड़ा दम

By

Published : Jun 15, 2021, 7:14 PM IST

बस्तीः जिले में मानसून के आगमन होते ही कुदरत ने कहर बरपना शुरू कर दिया है. जिले में सोमवार को तीन लोगों पर आसमान से आफत गिरी.आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला झुलस गई. इस घटना से इलाके में गम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के संसारपुर के सिवान में सोमवार को सरिता, चांदनी और बुजुर्ग महिला निबरा मवेशियों को चरा रही थीं. इसी दौरान अचानक तेज गडगड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली तीनों के ऊपर गिरी. जिससे सरिता और चांदनी की घटना स्थल पर ही झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, बुजुर्ग महिला निबरा गंभीर रूप से झुलस गईं. सूचना पर पहुंचे परिजन व स्थानीय पुलिस ने आनन फानन में तीनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने दोनों किशोरियों को मृतक घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से झुलसी बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर देर रात चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहां, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details