बस्तीः जिले में मानसून के आगमन होते ही कुदरत ने कहर बरपना शुरू कर दिया है. जिले में सोमवार को तीन लोगों पर आसमान से आफत गिरी.आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला झुलस गई. इस घटना से इलाके में गम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आसमान से बरसी मौत, दो किशोरियों ने तोड़ा दम - बस्ती समाचार
यूपी के बस्ती जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई. जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज में चल रहा है.
यह भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के संसारपुर के सिवान में सोमवार को सरिता, चांदनी और बुजुर्ग महिला निबरा मवेशियों को चरा रही थीं. इसी दौरान अचानक तेज गडगड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली तीनों के ऊपर गिरी. जिससे सरिता और चांदनी की घटना स्थल पर ही झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, बुजुर्ग महिला निबरा गंभीर रूप से झुलस गईं. सूचना पर पहुंचे परिजन व स्थानीय पुलिस ने आनन फानन में तीनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने दोनों किशोरियों को मृतक घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से झुलसी बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर देर रात चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहां, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.