बस्ती: पूरा जिला दो वर्ष पहले ही ओडीएफ घोषित हो गया था. ये बात अलग है कि जिले के सरकारी स्कूलों में अभी तक शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है और छात्र-छात्राएं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.
जिले के विक्रमजोत विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अमोढ़ा में शौचालय की स्थिति इस तरह खस्ताहाल है कि कोई भी स्कूली छात्र उसमें जाने से डरता है. कई महीनों से शौचालय की सफाई नहीं हो पाई है. पानी की टंकी लगी है, लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं है.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक अनिल तिवारी के मुताबिक इस प्राथमिक विद्यालय में सब व्यवस्था एकदम ठीक है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी आ नहीं रहा है, लेकिन उसे बुलवाकर सफाई करवा देंगे. प्रधानाध्यापक का कहना है कि बच्चों को सफाई रखने और खुले में शौच न जाने की जानकारी दी जाती है, लेकिन वो ये नहीं बता पाए कि जब शौचालय का हाल बेहाल है, तो वो जाएं कहां. बड़ी बात ये भी है कि जब बच्चे बाहर शौच जाते हैं तो उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठता है कि स्कूल की छात्राएं कैसे सुरक्षित रहेंगी.