बस्ती: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके बाद प्रधान पद के उम्मीदवार भी सामने आ गए हैं. इसके साथ ही कई उम्मीदवार जीत के लिए हर तरीका अपना रहे हैं. बस्ती सदर तहसील के महसो गांव में भी प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार का कारनामा सामने आया है. इस उम्मीदवार को न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का कोई खौफ. इस संभावित उम्मीदवार ने वोटरों को अपने पक्ष में करने लिए सरेआम फ्री में चीनी, नमक, चावल और तेल का वितरण कर दिया. यह सामान भी उन ग्रामीणों को दिया गया, जिनके पास जल कल्याण की मुहर लगी पर्ची थी.
पर्ची देकर हो रहा था वितरण
महसो ग्रामसभा से प्रधान पद के उम्मीदवार अशोक वर्मा ने बकायदा टेंट लगवाकर केवल ग्रामसभा के वोटरों को एक मुहर लगी पर्ची देकर राशन वितरण किया. यानी कि वोटरों को प्रलोभन देने लिए उन्हें खुलेआम प्रलोभन दिया जा रहा है. क्षेत्र के वोटरों को एक किलो चीनी, नमक, तेल और चावल देकर पक्ष में वोट देने के लिए लालच दिया जा रहा है.