उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव में फ्री बांटे जा रहे थे चीनी, तेल, चावल और नमक, जानें कौन कर रहा था 'कल्याण' - बस्ती में तेल का फ्री वितरण

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके बाद प्रधान पद के उम्मीदवार भी सामने आ गए हैं. इसके साथ ही कई उम्मीदवार जीत के लिए हर तरीका अपना रहे हैं. बस्ती सदर तहसील के महसो गांव में भी प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार का कारनामा सामने आया है. इन उम्मीदवार ने जन कल्याण की मुहर लगी पर्ची दिखाने वाले को खुलेआम मुफ्त में सामान बांटा.

बस्ती में राशन का फ्री वितरण.
बस्ती में राशन का फ्री वितरण.

By

Published : Mar 30, 2021, 6:27 AM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके बाद प्रधान पद के उम्मीदवार भी सामने आ गए हैं. इसके साथ ही कई उम्मीदवार जीत के लिए हर तरीका अपना रहे हैं. बस्ती सदर तहसील के महसो गांव में भी प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार का कारनामा सामने आया है. इस उम्मीदवार को न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का कोई खौफ. इस संभावित उम्मीदवार ने वोटरों को अपने पक्ष में करने लिए सरेआम फ्री में चीनी, नमक, चावल और तेल का वितरण कर दिया. यह सामान भी उन ग्रामीणों को दिया गया, जिनके पास जल कल्याण की मुहर लगी पर्ची थी.

पर्ची दिखाता ग्रामीण.

पर्ची देकर हो रहा था वितरण

महसो ग्रामसभा से प्रधान पद के उम्मीदवार अशोक वर्मा ने बकायदा टेंट लगवाकर केवल ग्रामसभा के वोटरों को एक मुहर लगी पर्ची देकर राशन वितरण किया. यानी कि वोटरों को प्रलोभन देने लिए उन्हें खुलेआम प्रलोभन दिया जा रहा है. क्षेत्र के वोटरों को एक किलो चीनी, नमक, तेल और चावल देकर पक्ष में वोट देने के लिए लालच दिया जा रहा है.

फ्री में राशन लेने के बाद जानकारी देता एक ग्रामीण.

यह भी पढ़ेंःसड़क किनारे बने 42 धार्मिक स्थल ध्वस्त किए जाएंगे

संभावित उम्मीदवार ने दावों को नकारा

संभावित उम्मीदवार अशोक वर्मा ने बताया कि वह समाजसेवी हैं, इसलिए अपने गांव की जनता को फ्री में राशन बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रधानी का चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है, मगर उनके इस झूठ का खुलासा राशन लेने आए एक ग्रामीण ने कर दिया. उसने बताया कि इस बार अशोक वर्मा प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए वह हम गरीबों की इतनी सेवा कर रहे हैं. राशन पाने वाले वोटरों ने कहा कि अशोक वर्मा उन्हे खरीद नहीं रहे हैं, बल्कि उनकी मदद कर रहे हैं. इसलिए वे लोग भी अशोक वर्मा की चुनाव में पूरी मदद करेंगे.

अपनी सफाई देते संभावित उम्मीदवार अशोक वर्मा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details