बस्ती:सोनहा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में तीन युवकों ने घर में घुस कर किशोरी पर सोते समय एसिड फेंक दिया. जानकारी के अनुसार एकतरफा प्यार में नाकाम राकेश ने अपने दोस्त अशरफुल्ला और एक अज्ञात दोस्त के साथ मिलकर एसिड एटैक का प्लान बनाया और घटना को अंजाम दिया. पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस्ती: युवकों ने किशोरी पर फेंका एसिड, एकतरफा प्रेम-प्रसंग का है मामला - basti latest news
यूपी के बस्ती में एकतरफा प्रेम-प्रसंग के मामले में तीन युवकों ने किशोरी पर सोते समय एसिड फेंक दिया. पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है.
मामले की जानकारी देते आईजी.
जानें पूरी घटना
- मामला एकतरफा प्रेम-प्रसंग का है. पीड़ित लड़की के भाई का दोस्त राकेश यादव और अशरफुल्ला पीड़िता के घर पर आते जाते रहते थे.
- राकेश यादव पीड़िता से एकतरफा प्यार करने लगा, कुछ दिनों बाद लड़की की शादी तय हो गई.
- शादी की खबर सुनकर राकेश यादव ने लड़की से भागकर शादी करने को कहा.
- लड़की के विरोध करने पर उसने इस वारदात को अंजाम देने की सोची.
- एकतरफा प्यार में नाकाम राकेश ने अपने दोस्त अशरफुल्ला और अज्ञात दोस्त के साथ मिलकर एसिड एटैक का प्लान बनाया और लड़की के घर पहुंच गया.
- तीनों युवकों ने घर में सो रही लड़की पर एसिड फेंक दिया और फरार हो गए.
- एसिड की वजह से लड़की चेहरा और हाथ झुलस गया.
- पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.
- एसिड अटैक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी अशरफुल्ला को अरेस्ट कर लिया है.
- पुलिस घटना के मुख्य आरोपी राकेश यादव की तलाश कर रही है.
एसिड फेंकने वाले दो आरोपी हैं. एक को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जारी है. इन दोनों को एसिड कहा से मिला इसकी भी जांच होगी, क्योंकि एसिड प्रतिबंधित है. पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर ये एसिड अटैक किया गया है.
-आशुतोष कुमार, आईजी
Last Updated : Oct 9, 2019, 6:52 PM IST