उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: स्टेट बैंक एटीएम से चोरी का खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार - स्टेट बैंक के एटीएम से 28 लाख रुपये चोरी

उत्तर प्रदेश के बस्ती में 30 दिसंबर की रात स्टेट बैंक के एटीएम से 28 लाख रुपये की चोरी कर चोर फरार हो गए थे. पुलिस ने काफी छानबीन के बाद तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
स्टेट बैंक के एटीएम से चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 5, 2020, 9:04 PM IST

बस्तीः30 दिसंबर 2019 की रात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से लगभग 28 लाख रुपये की चोरी कर चोर फरार हो गए थे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने एटीएम काटने वाले तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के कब्जे से करीब 24 लाख रुपये भी बरामद किए गए.

स्टेट बैंक के एटीएम से चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार.

ये है पूरा मामला
30 दिसंबर की रात करीब 2:00 बजे स्टेट बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए थे. सीसीटीवी से बचने के लिए उन्होंने उस पर ब्लैक कलर का केमिकल स्प्रे कर दिया था. उसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर एटीएम से लगभग 28 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे.

31 दिसंबर की सुबह स्टाफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई थी. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: एटीएम काटकर 28 लाख उड़ा ले गए चोर, सोती रही पुलिस

एटीएम से 28 लाख की चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचे, 24,12,600 रुपये और चोरी के दौरान प्रयुक्त सामान बरामद किए गए हैं.
-हेमराज मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details