बस्तीः जिले में लगातार लूट की बढ़ रही घटनाओं ने पुलिस की सरदर्दी बढ़ा रखी है. लगातर अपराधी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में बस्ती पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं दिख रहा है. अपराधी लगातर बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
मामला जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास तमंचे के बल पर बदमाशों ने तीन दिन पहले लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. दिनदहाड़े तमंचे के बल पर बदमाश एक कार लूटकर भाग गए थे. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती एसओजी और स्वाट टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने चैन पुरवा ओवर ब्रिज के पास टीम ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की.
जानकारी देते पुलिस अधिकारी. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एसओजी आदित्य पांडे और स्वाट टीम के देवेंद्र निषाद गोली लगने से घायल हो गए. वहीं जबाबी फायरिंग में दो बदमाश अभिमन्यु और सोनू के पैर में गोली लगी. साथ ही बस्ती पुलिस ने तीन बदमाशों को गिफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस घायल बदमाशों और पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान आशीष श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही और अपराधियों से पूछताछ की.
घटना के बावत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. साथ ही मुठभेड़ में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें सोनू पांडेय, अभिमन्यु के पैर में गोली लगी है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.