बस्तीः जिले की परसरामपुर थाने की पुलिस ने 18 जून को हुई लूट की घटना का खुलासा किया है. होमगार्ड के बेटे ने किडनी के इलाज के लिए इस लूट कांड की साजिश रची थी. दोस्त के इलाज के लिए उसके दो अन्य साथी भी इस लूट कांड में शामिल हो गए. पुलिस ने परसरामपुर थाना के पशु चिकित्सालय के पास दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट के 14 हजार नगद, अवैध असलहा और बाइक बरामद की है.
बता दें, कि 18 जून को जय प्रकाश वर्मा और उनकी पत्नी से बाइक सवार दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. भागते समय बदमाशों की बाइक खंभे से टकरा गई, और डिग्गी में रखा बाइक का असली नंबर प्लेट गिर गया, जो पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस करना शुरू किया, तो इसके पहले मालिक का पता चला.
इसके बाद जांच करने पर राजेश सिंह का नाम सामने आया, जिन्होंने बाइक खरीदी थी. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला वे होमगार्ड हैं और बाइक को उनका लड़का सौरभ सिंह लेकर चलता है. इसके बाद पुलिस ने सौरभ सिंह और उसके साथी हरिनारायण सिंह, प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया.