उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत - सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग की मौत हो गई. वहीं रूधौली, कप्तानगंज और वाल्टरगंज में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत के साथ कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
रूधौली, कप्तानगंज और वाल्टरगंज में सड़क हादसा

By

Published : Dec 11, 2019, 10:38 AM IST

बस्ती:अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं रूधौली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर बाइक सवार की मौत हो गई, जब की कप्तानगंज में नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर के सामने अचानक पशु आने से गड्ढे में गिरकर दूसरे युवक की मौत हो गई. तीसरी घटना वाल्टरगंज की है, जहां दो वाहन आपस में टकरा गए, जिससे चलते पीछे से आ रहे बाइक सवार की चपेट में आने से मौत हो गई.

रूधौली, कप्तानगंज और वाल्टरगंज में सड़क हादसा

जानें कहां-कहां हुआ सड़क हादसा

  • रूधौली, कप्तानगंज और वाल्टरगंज में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.
  • सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • सड़क हादसे में मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • रूधौली में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर और कप्तानगंज में गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हुई.

रफ्तार के चलते हुआ हादसा
ट्रक चालक ने तीन वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारते हुए कई लोगों को रैंद दिया. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टैक्टर-ट्रॉली को लगभग 200 मीटर घसीटते हुए ले गया. ट्रक रुकते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. अनियन्त्रित ट्रक ने कई वाहनों को अपने चपेट में ले लिया. वहीं चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ ही कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये.

मौजूद लोगों ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक आटो रिक्शा में बैठी महिला और ट्रैक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना वाल्टरगंज पुलिस को दी, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल टैक्टर चालक और एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details