बस्ती सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल - basti latest news
11:12 January 24
ट्रक-पिकअप की टक्कर में 3 की मौत
बस्ती: जिले में तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार-रविवार की रात एनएच-28 में एक अज्ञात ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार 3 तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की हालत गम्भीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में अमित, बनवारी लाल ,अनिकेत शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि सत्संग से वापस आते समय पिकअक पंचर हो गई थी, जिसे सड़क के किनारे लगाकर बनाया जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी. पिकअप में 9 लोग सवार थे. सभी मृतक सीतापुर के रहने वाले थे.