बस्ती में नीलगाय से टकराकर पलटी कार, तीन की मौत, 4 घायल - बस्ती में सड़क हादसा
08:46 December 17
बस्ती में नीलगाय से टकराकर एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.
बस्तीःकप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह नीलगाय से टकराकर एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि सभी फाइनेंस कर्मचारी थे और वे गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे. मृतक और घायल पूर्वांचल के अलग अलग जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार के पीछे चल रही ट्रैवलर में भी कुछ लोग मौजूद थे, जो मृतकों के साथी बताए जा रहे हैं. ये सभी एक ही कंपनी में कार्यरत थे. सभी लखनऊ में आयोजित कंपनी की मीटिंग में जा रहे थे, लेकिन बस्ती जिले में एक सड़क हादसे ने तीन परिवार को बिखेर कर रख दिया.