बस्ती: जिले में कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब एक नए मामले में पहले से कोरोना पॉजिटिव के परिवार का 3 महीने का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस घटना ने प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं.
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 3 माह के बच्चे को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की और बताया कि बच्चे के मां का भी सैंपल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इस दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
जानकारी देते डीएम आशुतोष निरंजन डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि बच्चे को उसकी मां के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेजने की प्रशासन तैयारी कर रहा है. बच्चे के संक्रमित होने के बाद कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है. इनमें से 13 लोग पहले से ही कोरोना पॉजिटिव मृतक के घर के ही हैं.
आप को बता दें ,कि 30 मार्च को पहले कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई थी. तो वहीं उसके परिवार के बाकी 13 कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान हॉटस्पॉट जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं-बस्ती: कोरोना के नाम पर फैला रहें धार्मिक उन्माद, दो गिरफ्तार