बस्ती: 3 महीने का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव, मां की रिपोर्ट का इंतजार - उत्तर प्रदेश खबर
12:24 April 13
अभी तक जिले में 14 लोगों में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है
बस्ती:जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार को परेशान कर रखा है तो वहीं 3 महीने के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है. फिलहाल बच्चे की मां की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
दरअसल, कोरोना पॉजिटिव एक युवक की मौत के बाद बस्ती में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि हुई है. अभी तक जिले में 14 लोगों में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती किया गया है. वहीं शासन ने जिले के 3 हॉटस्पॉट इलाके को भी सील कर दिया है. प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठा रही है. अब तक पूरे प्रदेश में 523 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आई है.
इस भी पढे़ं- बस्ती: कोरोना के नाम पर फैला रहें धार्मिक उन्माद, दो गिरफ्तार