उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्तीः NH28 पर बड़ा सड़क हादसा, 3 की मौत 2 गंभीर - कलवारी थाना

क्षतिग्रस्त कार.
क्षतिग्रस्त कार.

By

Published : Jul 5, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 2:35 PM IST

10:20 July 05

यूपी के बस्ती जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

बस्तीः कोतवाली थाने के पटेल चौराहे के पास रविवार को NH28 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मौके पर पहुंची 

कलवारी थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी कुछ लोग गांव के एक युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में देखने गए थे. जहां से ये लोग कार से वापस लौट रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्राले जा घुसी. जिस वजह से ये हादसा हो गया. 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि दो अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जिसके बाद घायलों को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे और सभी एक ही परिवार के थे.

Last Updated : Jul 5, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details