बस्ती:जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के एनएच- 28 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से छह लोगों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. घायल वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो कार से बच्चे का मुंडन कराने अयोध्या गए थे. मुंडन कराकर वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.
अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 3 की मौत, 8 घायल - नएच- 28 पर भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई. हादसे में नौ लोग घायल हुए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
कार में 11 लोग सवार थे और सभी मुंडन संस्कार कराकर अयोध्या से बस्ती आ रहे थे. तभी अयोध्या की तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में आ रही कार और एक बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं घायलों की हालत गंभीर देखते हुए छह लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
इस दौरान कप्तानगंज के बीजेपी विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल घटनास्थल के पास से गुजर रहे थे. उन्होंने तुरन्त रुक कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. सूचना पाकर सीओ, एसडीएम और हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.