बस्ती: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, एक घायल - कपड़ा व्यावसाई समेत तीन की मौत
22:52 February 17
बस्ती जिले में हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में गोरखपुर के कपड़ा व्यावसायी समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बस्ती: जिले के छावनी थाना क्षेत्र के बबुरहवा के पास हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में गोरखपुर के कपड़ा व्यावसायी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में मृतकों की पहचान प्रेम जालान उनकी पत्नी दिव्या और हरैया थाना क्षेत्र निवासी रंजीत के रूप में हुई है.
जालान परिवार की कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गई थी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ हरैया और इंस्पेक्टर छावनी हरे कृष्ण उपाध्याय मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने गाड़ियों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया.