बस्तीःहर्रैया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के तीन बच्चे संदिग्ध हालत में लापता हो गए. बच्चे आठ मार्च को लापता हुए थे. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब बच्चों का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी तहरीर दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
परिजनों ने दी गुमशुदगी की तहरीर
जानकारी के मुताबिक हाजी मोहम्मद अमीन कॉलेज के प्रबंधक के तीन बच्चे संदिग्ध हालत में लापता हो गए. बच्चों के घर से लापता की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तीनों बच्चे आठ मार्च को हर्रैया बाजार से गायब हुए. लापता बच्चों में तनिष्का शहजाद (14), शमीम (13) और गुफरान (12) हैं. अब तक लापता बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.